नीलांजना ने कहा, मेरे लिए यह एक ऐसा क्षण, जिसे वह कभी भुला नहीं सकती। इस सफर के दौरान मुझे हमारे जज और मेंटर से बहुत कुछ सीखने को मिला। साथ ही शो के दौरान सभी ज्यूरी सदस्यों से जो फीडबैक मिला, वह काफी प्रेरणादायक रहा।
उन्होंने कहा, लेकिन इन सबसे बढ़कर मैं उन सभी अनमोल पलों को हमेशा संभाल कर रखूंगी, जो मैंने यहां पर बिताए। इस शो पर हर कोई मेरे लिए एक परिवार के सदस्य की तरह रहा। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जी टीवी का धन्यवाद करना चाहूंगी।
शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में नीलांजना, राजश्री और शरद ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जनता का मन जीत लिया। ग्रैंड फिनाले में शो के अन्य प्रतिभागियों ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। शो के सीजन में टॉप 6 फाइनलिस्ट में जिन सदस्यों में अपनी जगह बनाई उनमें नीलांजना रे,शरद शर्मा, राजश्री बाग, संजना भट्ट, अनन्या चक्रवर्ती और स्निग्धजीत भौमिक शामिल थे।