एक्सक्यूज मी और स्टाइल जैसी फिल्मों से जबरदस्त पहचान बनाने वाले एक्टर साहिल खान भले ही अब इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हो, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर ने साल 2024 में मिलेना संग यूरोप में दूसरी शादी रचाई थी।
साहिल खान ने लिखा, इस बात का ऐलान करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि मेरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया है। इस खूबसूरत यात्रा के लिए अल्हम्दुलिल्लाह। अल्लाह हमें माफ कर दे और हमारी प्रार्थना स्वीकार करें।
इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करके साहिल खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अगर वह आपसे इतना प्यार करती है तो उसके लिए इस्लाम अपनाना क्यों जरूरी है? अगर आप उससे सच्चा प्यार करते हैं तो क्या आप ईसाई धर्म स्वीकार नहीं करेंगे?' एक अन्य ने लिखा, 'क्या शादी के बाद धर्म बदलना जरूरी है?'