नील जब पैदा हुए तो कई बॉलीवुड हस्तियां नितिन मुकेशको बधाई देने पहुंची थी। इनमें एक नाम लता मंगेशकर का भी था। बताया जाता है कि जब लता जी ने बच्चे को देखा तो कहा कि ये तो अंग्रेजों की तरह गोरा है इसका नाम नील रख दो। दरअसल लता जी ने ये नाम चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रॉन्ग पर रखा था।
नील आ देखो जरा, जेल, लफंगे परिंदे, प्लेयर और 3-जी जैसी कई फिल्मों में लीड रोल में नजर आए। उन्होंने कई फिल्मों में निगेटिव रोल भी निभाए हैं। नील बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं।