इसके बाद उर्वशी ने सैफ अली खान से माफी मांगते हुए एक लंबा-चौडा पोस्ट शेयर किया। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने उस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। उर्वशी ने लिखा है, प्रिय सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको मजबूत बनाएगा। मैं यह पोस्ट बहुत ही दुख और अपराधबोध के साथ लिख रही हूं। अब तक मैं इस बात से अनजान रही कि आपके साथ क्या हुआ है? आपके साथ हुई घटना की गंभीरता से मैं रूबरू नहीं थी।
एक्ट्रेस ने लिखा, मैं इस बात पर शर्मिंदा हूं कि मैं अपनी फिल्म डाकू महाराज की सफलता का जश्न मना रही हूं। आप किस हालत में हैं और आप पर क्या बीत रही है, इस बात से बेखबर मैं गिफ्ट ले रही हूं। मुझे माफ कर दीजिए। आपको नजरअंदाज करने, इतना असवेंदनशील होने के लिए प्लीज मुझे माफ कर दीजिए।
उन्होंने आगे लिखा, मुझे जैसे ही मामले की गंभीरता का पता चला, मैं बहुत दुखी हूं। मैं आपके सपोर्ट में हूं। आपके साहस और सहनशीलता के आगे मैं नतमस्तक हूं। मुझे अपने व्यवहार के लिए खेद है। अगर मैं किसी भी तरह की मदद या सपोर्ट कर सकती हूं तो प्लीज आप बिल्कुल भी न हिचकिचाएं। अपने व्यवहार के लिए एक बार फिर आपसे माफी मांगती हूं।