बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं। वहीं, तैमूर अली खान बड़े भाई बन चुके हैं। करीना ने रविवार सुबह बेटे को जन्म दिया है। इस मौके पर सैफ अली खान ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए परिवार की ओर से उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है।
सैफ अली खान ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, करीना कपूर ने बेटे को जन्म दिया है। मां और बेबी दोनों ही सुरक्षित हैं और स्वस्थ हैं। फैंस का दिल से शुक्रिया और उन्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद, इतने सपोर्ट के लिए।
सैफ और करीना के परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर हो रही हैं। ननद सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज शेयर करते हुए पोस्ट लिखी। वहीं, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहणी ने भी करीना और सैफ को दूसरे बेबी के आने की बधाई दी।