वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसपर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने 'सैयारा' के एक 10 सेकेंड के सीन को डिलीट करने को कहा है। इस सीन में अहान पांडे और अनीत पड्डा का आपत्तिजनक सीन है।
इसके अलावा फिल्म से चार जगहों पर विवादित शब्द हटाने को भी कहा गया है। साथ ही जिस सीन में बाइक पर हीरो-हीरोइन हैं, वह पर हेलमेट सेफ्टीके लिए डिस्क्लेमर डालने के लिए कहा है। इन बदलाव के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है।