सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सैफ को गर्दन, हाथ और रीढ़ की हड्डी के पास चोटें आई हैं। सैफ अली खान की न्यूरो सर्जरी की गई है। उनके शरीर से दो से तीन इंच लंबा नुकीला ऑब्जैक्ट भी निकाला गया। एक्टर की कॉस्मैटिक सर्जरी की जा रही है।
इस हमले में सैफ अली खान की मेड को भी मामूली चोटें आई हैं। मुंबई के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बातया कि अनजान शख्स सैफ-करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में घुस आया था। शख्स ने हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा को पकड़ लिया था, जिसके चलते वो जोर से चीखने लगी थीं।
बयान में कहा गया है, एक्टर अब सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है और वह अब धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं। अभी एक्टर को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। फैमिली के सभी मेंबर्स भी सुरक्षित हैं। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।