बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लगातार नए प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं। सैफ अपने हर किरदार से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने जवानी जानेमन, तानाजी द अनसंग वॉरियर और सेक्रेड गेम्स में अपनी भूमिका से हैरान किया है। इसी के चलते अब बाकी सुपरस्टार्स की तरह सैफ ने भी अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।
खबरों के अनुसार सैफ अली खान ने अपनी फीस पहले से तीन गुना बढ़ा दी है। सैफ ने अपने हर प्रोजेक्ट की फीस कथित तौर पर करीब 11 करोड़ रुपए कर दी है। पहले सैफ हर फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपए ही फीस चार्ज करते थे। उनकी फिल्में कम ही हिट होती थीं, ऐसे में उन्होंने अपनी फीस को भी स्थिर ही रखा हुआ था।
लेकिन अब सैफ हर प्रोजेक्ट को अपने दम पर हिट करवाने लगे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने फीस भी बढ़ा दी है। सैफ की फीस को लेकर एक नया ट्वीस्ट भी हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि अगर सैफ की फिल्में सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाती हैं तो अभिनेता की फीस में और बढ़ोतरी भी हो सकती है।
सैफ की फिल्मों की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। उन्हें जल्द ही भूत पुलिस, बंटी और बबली 2 और गो गोवा गॉन 2 जैसी फिल्मों में देखा जाने वाला है। इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए भी साइन कर लिया है।