ऐश्वर्या नहीं रानी मुखर्जी होतीं बच्चन परिवार की बहू, जया बच्चन की वजह से हुआ था अभिषेक-रानी का ब्रेकअप!

बुधवार, 11 नवंबर 2020 (16:58 IST)
जया बच्चन का सख्त मिजाज़ किसी से छिपा नहीं हैं। अभिषेक बच्चन भी यह बात स्वीकार कर चुके हैं कि जया बच्चन काफी सख्त मां हैं और घर में आखिरी फैसला उनकी मां ही लेती हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही वजह है कि जया को ऐश्वर्या राय बच्चन की सख्त सास के रूप में भी जाना जाता है।

बताया जाता है कि ऐश्वर्या से पहले अभिषेक की जिंदगी में करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी भी प्यार बनकर आईं थीं। करिश्मा संग अभिषेक की सगाई टूटने की वजह आज तक किसी को नहीं पता। लेकिन रानी संग अभिषेक का रिश्ता टूटने की वजह उनकी मां जया बच्चन को माना जाता है।



फिल्म ‘युवा’ की रिलीज के बाद अभिषेक और रानी की जोड़ी को इंडस्ट्री की बेहतरीन ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक माना जाने लगा था। उनकी अगली फिल्म ‘बंटी और बबली’ भी एक कमर्शियल हिट थी। फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’ के बाद उनकी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी एक मोड़ आया। फिल्म ने व्यावसायिक रूप से अच्छा काम नहीं किया। न ही अभिषेक और रानी की अलग हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन ने शुरुआत में रानी और अभिषेक के रिश्ते को अपनी रज़ामंदी दी थी क्योंकि रानी, जया की तरह बंगाली थीं। लेकिन ‘लागा चुनरी में दाग’ के सेट पर जया और रानी के बीच झगड़ा हो गया, जिसका असर अभिषेक और रानी के रिश्ते पर पड़ा।



रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रानी मुखर्जी का परिवार शादी की बात करने अभिषेक बच्चन के घर पहुंचे तब जया बच्चन ने रानी के बारे में कुछ ऐसी बातें कीं, जो एक्ट्रेस सहन नहीं कर पाई। जिसके बाद अभिषेक और रानी के रिश्ते में हमेशा के लिए दरार आ गई।

बताते चलें, अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में रानी को नहीं बुलाया गया था। जब रानी मुखर्जी को इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, “मुझे शादी में क्यों नहीं बुलाया गया, इस बात का तो सिर्फ अभिषेक ही जवाब दे सकते हैं।”
 

रानी ने आगे कहा था, “आप ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि जब कोई इंसान अपने किसी खास को शादी में नहीं बुलाता तो आप अहसास कीजिए कि उनकी जिंदगी में आपकी क्या अहमियत है। आपको शायद लगे कि आप फ्रेंड्स हैं लेकिन आप सिर्फ एक को-स्टार निकले, दोस्त नहीं।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी