नन्हे तैमूर के बिना की सैफ-करीना ने डिनर डेट

सैफ अली खान और करीना कपूर खान हाल ही में पैरेंट्स बने हैं। करीना बेबी तैमूर अली खान के साथ घर आ चुकी हैं और बढ़िया लग रही हैं। करीना और सैफ ऐसे में पहुंच गए एक डिनर डेट के लिए। मुंबई के एक रेस्टेरोंट में सैफीना को बुधवार की रात एक दूसरे की कंपनी इंजॉय करते हुए देखा गया। इस दौरान उनके साथ नहीं थे नन्हे तैमूर अली खान।

 
करीना बेहद खूबसूरत नजर आईं और फोटोज़ के लिए आराम से पोज़ करती रहीं। सैफ करीना का ध्यान रखते नजर आए और उनका हाथ पकड़े रहे। इनके साथ दिया मिर्जा और उनके पति साहिल सांघा भी साथ रहे। क्रिसमस के दिन सैफीना ने एक पार्टी भी आयोजित की थी जिसमें तैमूर के जन्म की खुशियां मनाई गईं। इस पार्टी में सैफ के अमृता सिंह के साथ बच्चे सारा और इब्राहिम भी मौजूद थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें