इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ वीर दास, आनंद तिवारी और कुणाल खेमू लीड रोल में नजर आए थे। एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि गो गोवा गॉन फिल्म में उन्होनें बिना पैसे लिए काम किया था। और इस फिल्म को पूरी करने का यही एक तरीका था।
सैफ अली खान ने कहा, गो गोवा गॉन एक आला किस्म की फिल्म थी। जो जॉम्बी हॉरर कॉमेडी थी। इस फिल्म को बड़ी सफलता के लिए नहीं बनाया गया बल्कि ये एक मजेदार आइडिया था जिस पर काम किया गया। और मुझे उसकी फीस भी नहीं मिली क्योंकि फिल्म को पूरा करने का यही एक तरीका था।