खबरों के अनुसार मेकर्स इस सीरीज को दिसंबर के अंत में रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सैफ अली खान की 9-एपिसोड की इस सीरीज का टाइटल पहले 'दिल्ली' था जिसे बदलकर अब 'तांडव' रखा गया है। अली अब्बास जफर ने इस वेब सीरीज का नाम क्यों बदला है, यह अभी तक साफ नहीं है।
सैफ अली खान की अपकमिंग वेब सीरीज 'तांडव' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सीरीज में सैफ प्रधानमंत्री के बेटे का किरदार निभाएंगे जो ग्रे किरदार में दिखेंगे। सीरीज में सैफ अली खान के अलावा, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया, कृतिका कामरा और सारा जेन डियास भी अहम किरदार में नजर आएंगे।