इसके बाद सलमान खान के लिए मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें 5 करोड़ रुपए की मांग की गई। लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी की वजह काला हिरण केस को माना जाता है। सलमान खान पर राजस्थान में काला हिरण का शिकार करने का आरोप लगा थश, जिसे बिश्नोई समाज भगवान मानता है।
सलीम खान ने कहा, लोग हमसे कहते हैं कि आप हमेशा नीचे जमीन पर देखते हैं। आप बहुत विनम्र हैं। मैं उनसे कहता हूं कि यह शर्म की बातनहीं है। मुझे हर है कि कोई कीड़ा भी मेरे पैरों के नीचे आकर घायल हो जाएगा। मैं उन्हें भी बचाता रहता हूं।
उन्होंने कहा, सलमान किससे माफी मांगेंगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है, कितने जानवरों की आपने जान बचाई है? उसने कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है, पता चलता है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की। सलमान ने कोई अपराध नहीं किया है।