लॉरेंस बिश्नोई के आगे नहीं झुकेंगे सलमान खान, पिता सलीम खान बोले- नहीं मांगेगा माफी

WD Entertainment Desk

शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (10:59 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को काफी समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इतना ही नहीं सलमान खान के घर पर फायरिंग तक हो चुकी है। वहीं बीते दिनों लॉरेंस गैंग ने सलमान खान के करीबी दोस्त एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी। 
 
इसके बाद सलमान खान के लिए मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें 5 करोड़ रुपए की मांग की गई। लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी की वजह काला हिरण केस को माना जाता है। सलमान खान पर राजस्थान में काला हिरण का शिकार करने का आरोप लगा थश, जिसे बिश्नोई समाज भगवान मानता है।
 
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को राजस्थान में स्थित बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर मांफी मांगने के लिए भी कहा था। हालांकि सलमान ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद से लॉरेंस उनकी जान का दुश्मन बना हुआ है। वहीं अब इन विवादों के बीच सलमान के पिता सलीम खान ने कहा कि है उनका बेटा कभी माफी नहीं मांगेगा।
 
एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा कि सलमान ने कभी जानवरों का शिकार नहीं किया है। उन्होंने कभी साधारण कॉकरोच को भी नहीं मारा। हम हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैं। सलमान खान को मिल रही धमकियां सिर्फ उगाही के लिए हैं। 
 
सलीम खान ने कहा, लोग हमसे कहते हैं कि आप हमेशा नीचे जमीन पर देखते हैं। आप बहुत विनम्र हैं। मैं उनसे कहता हूं कि यह शर्म की बातनहीं है। मुझे हर है कि कोई कीड़ा भी मेरे पैरों के नीचे आकर घायल हो जाएगा। मैं उन्हें भी बचाता रहता हूं।
 
उन्होंने कहा, सलमान किससे माफी मांगेंगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है, कितने जानवरों की आपने जान बचाई है? उसने कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है, पता चलता है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की। सलमान ने कोई अपराध नहीं किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी