'ट्यूबलाइट' 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में नाकामयाब

सोमवार, 26 जून 2017 (20:07 IST)
मुंबई। ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने तीन दिनों में 64.77 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है लेकिन यह फिल्म इन तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर '100 करोड़' का आंकड़ा पार करने में नाकामयाब रही।
 
कबीर खान निर्देशित फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने पहले दिन शुक्रवार को 21.15 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 21.17 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 22.45 करोड़ की कमाई की।
 
लंबे समय के बाद सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। अभिनेता की इससे पहले आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' पहले तीन दिनों में सौ करोड़ से ज्यादा कमाने में कामयाब रही थी।
 
पिछले साल ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' ने पहले तीन दिनों में 105.11 करोड. की कमाई की थी और उससे पहले आई फिल्म बजरंगी भाईजान ने 102.6 करोड़ की कमाई की थी। 
 
कबीर खान के साथ सलमान खान की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले ये दोनों 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' में साथ काम कर चुके हैं। वैसे तो अभिनेता की ज्यादातर फिल्में हाउसफुल रहती हैं लेकिन 'ट्यूबलाइट' में सामान्यत: 35 से 70 प्रतिशत पर ही कब्जा हो पाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें