कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिसकी प्लानिंग तो खूब होती है लेकिन शुरू ही नहीं हो पाती है। ऐसी ही एक फिल्म है 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक। जिसकी प्लानिंग रोहित शेट्टी अरसे से कर रहे हैं, लेकिन फिल्म शुरू ही नहीं हो पा रही है।
अव्वल बात तो ये कि फिल्म का हीरो कौन होगा, यही तय नहीं हो पा रहा है। रितिक रोशन से लेकर तो अक्षय कुमार तक ढेर सारे नाम सामने आते रहे, लेकिन बात नहीं बन पाई।
अजय और रोहित में तो कितनी बनती है सभी जानते हैं, लेकिन इस समय अजय बेहद व्यस्त हैं इसलिए सलमान का ऑप्शन भी खुला रखा है। जिस तरह से सलमान ने सुझाव दिए हैं उसके आधार पर कहा जा सकता है कि उनको इस प्रोजेक्ट में रूचि है।