सलमान खान द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'फ्रीकी अली' में एमी जैक्सन लीड रोल में हैं। एमी की प्रतिभा के सलमान कायल हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि वे अब एमी के करियर में खासी दिलचस्पी लेने लगे हैं। उन्होंने दो-तीन अपने निर्माताओं से एमी के नाम की सिफारिश भी कर डाली है और संभव है कि साजिद नाडियाडवाला अपनी अगली फिल्म एमी को लेकर बनाएं।