इस ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे हैं। दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का यह हिंदी रीमेक है जिसमें भारत नामक किरदार के जीवन के सात दशक दिखाए गए हैं। इतना लंबी अवधि दिखाने के कारण ही फिल्म की लंबाई भी ज्यादा हो रही थी।