बॉलीवुड में यह बात मशहूर है कि सलमान खान किसी से नाराज हो जाए तो आसानी से माफ नहीं करते। विवेक ओबेरॉय से लेकर तो शाहिद कपूर तक को उन्होंने कभी माफ नहीं किया। बेचारे विवेक तो माफी मांगते-मांगते थक गए। गायक अरिजीत सिंह ने भी कई बार सलमान से माफी मांगी, लेकिन पलट कर सलमान ने कोई जवाब नहीं दिया। आखिरकार अरिजीत सिंह ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिख कर सलमान खान से माफी मांगते हुए विनती की है कि वे 'सुल्तान' से उनका गाना न हटवाएं। अरिजीत सिंह ने कहा कि फेसबुक पर माफी मांगने का ही आखिरी रास्ता उनके पास बचा था। बाद में उन्होंने इस माफीनामे को हटा भी दिया।
बात तब की है जब सलमान खान गिल्ड अवॉर्ड रितेश देशमुख के साथ होस्ट कर रहे थे। अरिजीत का नाम अवॉर्ड के लिए पुकारा गया। अरिजीत थोड़ा देरी से स्टेज पर पहुंचे तो सलमान ने उनसे पूछा कि क्या सो गए थे? तो अरिजीत ने जवाब दिया कि आप ने सुला ही दिया। अरिजीत का इशारा था कि सलमान कार्यक्रम को इतने बोर तरीके से होस्ट कर रहे हैं कि मैं सो गया। इस पर सलमान ने कहा कि आप गाते ही ऐसा हो कि सब सो जाते हैं। इस मजाक का सलमान को बुरा लगा और उन्होंने अरिजीत से दूरी बना ली।