सलमान खान अब अपनी सभी पुरानी फिल्मों के आधिकारिक अधिकार प्राप्त कर रहे है। नई फिल्मों में तो कई फिल्में सलमना खान ने खुद प्रोड्यूस की है, लिहाजा फिल्म की राइट्स उन्ही के पास है। जबकि अपनी पुरानी फिल्मों की राइट्स के लिए सलमान प्रोड्यूसरों से बातचीत में लगे है।
हालिया रिलीज सलमान की सभी फिल्में खुद उन्होंने खुद प्रोड्यूस की है, लिहाजा उसमें कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन पुरानी फिल्मों के राइट्स खरीदने होंगे। इन फिल्मों में वे सभी फिल्में भी शामिल होंगे, जिसमें सलमान खान ने कैमियो या कोई छोटा मोटा रोल भी किया है।