बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को रूपहले पर्दे पर ‘दबंग’, ‘किक’, ‘एक था टाइगर’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों में अभिनय करते तो बहुतों ने देखा है, लेकिन इंसानियत उनके व्यक्तित्व का एक ऐसा पहलू है जिसके बारे में शायद बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते।
प्रख्यात पटकथा लेखक सलीम खान के पुत्र सलमान खान ने 2002 में ‘बीइंग ह्यूमन’ के नाम से एक गैरसरकारी संगठन की स्थापना की और बहुत से अभावग्रस्त लोगों की मदद की। संगठन ने महाराष्ट्र और उसके बाहर कई गांवों को गोद लेकर उनकी तकदीर बदल दी। संगठन का मुख्य उद्देश्य इन गांवों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रसार को बढ़ावा देना है।