क्या दीपिका पादुकोण से पहले कैटरीना कैफ को ऑफर हुई थी फिल्म 83? एक्ट्रेस ने बताया सच

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कुछ वक्त पहले ही अपना 36वां बर्थडे मनाया था। इस खास दिन को उन्होंने मैक्सिको में अपनी फैमिली और करीबियों के साथ मनाया। कैटरीना आखिरी बार फिल्म भारत में नजर आईं थी। 
 
Photo : Instagram
इस फिल्म के बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि कैटरीना कैफ रणवीर सिंह के साथ कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगी। लेकिन अब उनकी जगह दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कैटरीना कैफ से इस बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म 83 ऑफर हुई थी? 
 
इसका जवाब देते हुए कैटरीना कैफ ने बताया कि 'उन्हें ये फिल्म उन्हें कभी ऑफर नहीं हुई थी और ना इसके बारे में कभी बात हुई।' ऐसा कहा जा रहा था कि कैटरीना इससे पहले कबीर खान के साथ टाइगर जिंदा है और एक था टाइगर कर चुकी हैं इसलिए 83 फिल्म में भी अहम रोल निभाने वाली हैं। 
 
फिल्म 83 कपिल देव की लाइफ पर बनी है। इसमें रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप और उसके ऐतिहासिक जीत के बारे में दिखाया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी