बिग बॉस के एक एपिसोड की सलमान खान ले रहे हैं इतनी भारी फीस

बिग बॉस सीजन 11 एक अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है और इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान की उपस्थिति के कारण ही यह शो इतना पॉपुलर हैं। हफ्ते में दो बार सलमान इस शो में नजर आते हैं और शो की टीआरपी इन दो एपिसोड्स में ऊंचाइयां छूती हैं। 
 
पिछले कई सीजन्स से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। हर बार वे कहते हैं कि अगली बार मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन फिर वे नजर आ ही जाते हैं। इसकी वजह है कि उन्हें भारी-भरकम राशि मिलती है। 
 
खबर है कि इस बार सलमान ने अपनी फीस बहुत बढ़ा दी है और उनकी बात मान भी ली गई है। सलमान खान प्रत्येक एपिसोड करने के 11 करोड़ रुपये ले रहे हैं। इतनी रकम तो बॉलीवुड के कई बड़े हीरो को प्रति फिल्म भी नहीं मिलती है। मानना पड़ेगा सलमान के स्टारडम को। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी