सलमान खान ने बताया 'दबंग 3' को बनाने में क्यों लग गए 7 साल?

रविवार, 15 दिसंबर 2019 (13:26 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में सलमान कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में दबंग 3 के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे। इस दौरान सलमान ने फिल्म से जुड़े हुए कई सारे किस्से साझा किए।


सलमान ने शो में बताया कि क्यों उन्हें दबंग सीरीज के तीसरे पार्ट को पूरा करने के लिए 7 साल का समय लग गया। सलमान ने बताया कि फिल्म की हीरोइन अपने डेब्यू के लिए प्रॉपर डाइट और वर्कआउट के प्रॉसेस से गुजर रही थीं। 
 
Photo : Instagram
गौरतलब है कि इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल में नजर आएंगी।

ALSO READ: करीना कपूर बोलीं- युवा पीढ़ी के कलाकारों से तुलना गलत
 
दबंग 3 के निर्माता अरबाज खान ने बताया कि सलमान खान को निर्देशित करना किस लिए मुश्किल है? अरबाज ने बताया कि सलमान उन्हें स्क्रिप्ट में बदलाव करने के लिए हर बार मना लेते हैं और ऐसा वह शूटिंग के पहले दिन ही कर देते हैं। 
 
सलमान इस पर हंसते हुए कहते हैं कि इस फिल्म को बनाने में अरबाज की सिर्फ एक ही शर्त थी कि वह फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी