सलमान खान, अजय देवगन और असिन स्टारर लंदन ड्रीम्स को रिलीज हुए 11 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 30 अक्टूबर 2009 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर विपुल शाह ने शूट के दौरान का एक किस्सा शेयर किया।
उन्होंने कहा, अपने दो प्यारे डॉग्स को खोने के बाद भी सलमान खान लगातार शूटिंग करते रहे। सुबह 6 या 7 बजे पैकअप के बाद सलमान करजत से मुंबई गए। अपने फॉर्महाउस पर डॉग की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर शाम को 4 बजे वापस आ गए और फिर शूटिंग की।
बता दें कि फिल्म लंदन ड्रीम्स में असिन, अजय देवगन और ओम पुरी जैसे सितारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से आदित्य रॉय कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इन दिनों सलमान खान अपनी नई फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर चर्चा में हैं।