सलमान खान ने अपने प्यारे डॉग को खोने के बाद भी जारी रखी थी 'लंदन ड्रीम्स' की शूटिंग, बिना सोए लगातार 48 घंटे किया था काम

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (15:11 IST)
सलमान खान, अजय देवगन और असिन स्टारर लंदन ड्रीम्स को रिलीज हुए 11 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 30 अक्टूबर 2009 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर विपुल शाह ने शूट के दौरान का एक किस्सा शेयर किया।

 
उन्होंने बताया कि किस तरह सलमान खान ने अपने डॉग्स मायसन और मायजान को खोने के बाद भी फिल्म के महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग की थी। उन्होंने यह भी बताया कि कॉन्सर्ट सीन को कैसे सलमान ने 48 घंटों तक बिना सोए पूरा किया था।

ALSO READ: फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान खुले आसमान के नीचे सोते थे धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन
 
फिल्ममेकर विपुल शाह ने बताया कि सलमान खान डॉग लवर हैं। उनके पेट डॉग मायसन और मायजान की उसी साल एक महीने में मौत हो गई थी। उस समय वह लंदन ड्रीम्स फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद भी उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी। 
 
उन्होंने कहा, अपने दो प्यारे डॉग्स को खोने के बाद भी सलमान खान लगातार शूटिंग करते रहे। सुबह 6 या 7 बजे पैकअप के बाद सलमान करजत से मुंबई गए। अपने फॉर्महाउस पर डॉग की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर शाम को 4 बजे वापस आ गए और फिर शूटिंग की।
 
हम फिल्म का कॉन्सर्ट सीन शूट कर रहे थे जो बहुत महंगे थे इसलिए सलमान उन्हें कैंसल नहीं करना चाहते थे। मैं उनके प्रोफेशल व्यवहार को देखकर दंग रह गया था। अपने दुख को भूलकर और पूरी यूनिट की मेहनत को देखते हुए वह सेट पर वापस आए और अगले 48 घंटों तक बिना सोए नॉन-स्टॉप शूटिंग की।
 
बता दें कि फिल्म लंदन ड्रीम्स में असिन, अजय देवगन और ओम पुरी जैसे सितारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से आदित्य रॉय कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इन दिनों सलमान खान अपनी नई फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर चर्चा में हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी