सलमान खान इस समय तेजी से काम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें किसी भी तरह फिल्म 'राधे' को ईद पर रिलीज करना है। यह कोरियन क्राइम थ्रिलर 'द आउटलॉज़' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है जिसके एक्शन सीन इसकी खासियत हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए कोरियाई स्टंट टीम को फिल्म के साथ जोड़ा गया है ताकि एक्शन सीन फिल्म में परफेक्ट लगे।
फिल्म में कुछ बेहतरीन एक्शन सीक्वेंसे देखने को मिलेंगे, इनमें स्मोक फाइट, गन शूट-आउट, हैंड टू हैंड फाइट शामिल हैं। रणदीप हुड्डा के साथ एक फाइट सीन में सलमान शर्टलेस भी नजर आएंगे।