समिति ने कहा कि फिल्म के टाइटल सॉन्ग हुड-हुड दबंग पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है। हिंदू जनज गृति समिति के महाराष्ट्र और झारखंड के आयोजक सुनील घंवात ने कहा, फिल्म दबंग के गाने में ऋषियों को सलमान खान के साथ आपत्तिजनक तरीके से डांस करते दिखाया गया है।
सलमान खान की ये फिल्म 'दबंग' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा के अलावा चुलबुल की जिंदगी में एक और लड़की दिखाई जाएगी। इस लड़की का किरदार अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर निभाएगी। यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।