हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन मुबंई में किया गया। इस इवेंट में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। आईफा के ग्रीन कार्पेट पर सेलेब्स का स्टाइलिश और फैशनेबल अवतार देखने को मिला। इसी बीच अवॉर्ड शो में एक फनी मोमेंट भी हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म की एक्ट्रेस सई मांजरेकर संग पहुंचे। जब सलमान खान साई मांजरेकर के साथ ग्रीन कार्पेट पर उतरें तो उनके पीछे-पीछे सिक्योरिटी तोड़ एक कुत्ता भी आ गया। ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और काफी फनी है।
सई मांजरेकर को इंट्रड्यूस करते हुए सलमान ने उस समय को याद किया जब सोनाक्षी सिन्हा को भी आईफा में लेकर आए थे। उन्होंने कहा, 'यह बहुत अजीब है कि लंबे समय पहले, सोनाक्षी सिन्हा को आईफा में रैंप पर इंट्रड्यूस किया गया था और अब यह इनकी बारी है।'
वहीं, सलमान खान ने इस इवेंट में मीडिया से फिल्म इंशाअल्लाह के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि यह फिल्म नहीं बन रही हैं, इंशाअल्लाह अब कुछ और बन रही है। कम से कम मैं तो उसमें नहीं हूं।