सलमान ने ट्वीट किया, 'वाजिद तुम्हारे लिए और तुम्हारे हुनर के लिए मेरे मन में हमेशा प्यार, इज्जत बनी रहेगी। तुम्हें हमेशा याद रखूंगा। तुम्हारी खूबसुरत आत्मा को शांति मिले।'
बता दें, वाजिद-साजिद की जोड़ी के साथ सलमान का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है दोनों ने सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से ही अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत की थी। वाजिद ने सलमान के मशहूर गाने मेरा ही जलवा, फेविकोल से और अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौड़ के गीत 'चिंता ता चिता चिता' जैसे कई सुपरहिट गीतों को संगीतबद्ध किया था।