दोस्तों के बीच बीती सलमान खान की रात

6 मई का दिन सलमान खान का सेशंस कोर्ट में बीता और जब अंतरिम जमानत मिली तो थोड़ी राहत उन्हें मिली। सलमान के घर पहुंचते ही उनसे मिलने वालों का तांता लग गया। प्रीति जिंटा, सोनाक्षी सिन्हा, बिपाशा बसु, संगीता बिजलानी, चंकी पांडे, सुनील शेट्टी, सोनू सूद सहित उनके बॉलीवुड के कई दोस्त गैलेक्स अपार्टमेंट पहुंच गए। सलमान खान का ज्यादातर समय इन दोस्तों से मुलाकात में ही बीता। डिनर पर पूरा खान परिवार साथ नजर आया। सलमान को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन उनका तनाव कम नहीं हुआ है। उनके चेहरे पर यह स्पष्ट नजर आ रहा था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें