सलमान-कैटरीना की नजदीकियों से यूलिया चिंतित!

रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद कैटरीना कैफ एक बार फिर सलमान खान की शरण में पहुंच गई हैं। सलमान खान उनके करियर में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं और 'टाइगर जिंदा है' नामक फिल्म उन्होंने कैटरीना को दिला दी है। निश्चित रूप से कैटरीना ने राहत की सांस ली है क्योंकि फैंटम, फितूर और बार बार देखो की असफलता के बाद उनका करियर खत्म माना जा रहा था। अब कैटरीना लगातार सलमान के इर्दगिर्द नजर आने लगी हैं। 
खबर है कि सलमान की वर्तमान 'खास' दोस्त यूलिया वंतूर इससे चिंतित बताई जा रही हैं। उन्हें डर है कि कैटरीना के लिए सलमान उन्हें न भूला दे। 
 
हालांकि सलमान के नजदीकियों का कहना है कि ये महज अफवाह है। कैटरीना के करियर में सलमान दिलचस्पी ले रहे हैं ये बात सही है, लेकिन इससे ज्यादा बात आगे नहीं बढ़ी है। यूलिया इस रिश्ते के बारे में जानती हैं और वे किसी भी किस्म का खतरा महसूस नहीं कर रही हैं। 
 
गौरतलब है सलमान और यूलिया की शादी के चर्चे हैं। कहा जा रहा है कि 18 नवम्बर को दोनों शादी करने वाले हैं। सलमान ने न इस बात की पुष्टि की है और न ही खंडन। 

वेबदुनिया पर पढ़ें