यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त भिडंत देखने को मिलने वाली है। वहीं कियारा आडवाणी भी अहम रोल में दिखेंगी। 'वॉर 2' अब रिलीज के महज 30 दिन दूर है।
'वॉर 2' इस साल 14 अग्सत को दुनियाभार में IMAX फॉर्मेट में हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से 30 दिन पहले मेकर्स ने 'वॉर 2' का एक और धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया है।
इस पोस्टर में तीनों स्टार्स का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर के साथ फिल्म के 30 दिन के काउंटडाउन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है, और फैंस के बीच उत्साह चरम पर है।
यह फिल्म वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी टक्कर पेश करने वाली है — और माना जा रहा है कि यह 'पठान' और 'टाइगर' की विरासत को एक नए स्तर पर ले जाएगी।