कोरोना वायरस को लेकर सलमान खान चिंतित, सोशल मीडिया पर फैंस को दी यह सलाह

गुरुवार, 5 मार्च 2020 (15:29 IST)
भारत में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है। सोशल मीडिया पर इस वायरस को लेकर तरह तरह के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं। कोरोना वायरस के कहर पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स अपनी राय व फैंस को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। 
 
सलमान खान ने कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया पर जिम में बैठे हुए तस्वीर शेयर की हैं और फैंस से इस वायरस को लेकर रिक्वेस्ट भी की है।
 
सलमान खान ने इंस्टाग्राम अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नमस्कार... हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है। जब कोरोनावायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो... बीइंग स्ट्रोंग इंडिया।'
 
सलमान खान के फैंस को उनका ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी दिख रहा है कुछ फिल्मों की शूटिंग रुक गई हैं तो कुछ को होल्ड पर डालने की बात चल रही है। वहीं जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्मों पर भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम होने के बादल मंडरा रहे हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी