खबरों की माने तो शादी का फैसला लेने में चाहे सलमान समय लग रहा हो, लेकिन वे उम्र के इस पड़ाव में पिता बनने के बारे में सोच रहे हैं। सलमान सरोगेसी के जरिए पिता बनने की प्लानिंग कर रहे हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सलमान खान को बच्चे कितने पसंद हैं। यहां तक कि सलमान पहले भी इस बात को कह चुके हैं कि अगर वह कभी शादी करेंगे तो केवल और केवल बच्चे पैदा करने की खातिर करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान अभी शादी को तैयार नहीं है। ऐसे में सलमान पिता बनने के लिए सरोगेसी का रास्ता अपना रहे हैं। वैसे सलमान से पहले बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, एकता कपूर, तुषार कपूर और सनी लियोनी सरोगेरी के जरिए पैरेंट्स बने हैं।
हालांकि सलमान के लिए सरोगेसी के जरिए भारत में पिता बनना संभव नहीं है। बता दें कि संसद में पारित सरोगेसी बिल के मुताबिक ऐसे दंपती जिनमें एक या दोनों मां-पिता बनने में सक्षम नहीं हों या किसी भी वजह से जिनके बच्चे न हों, वे सरोगेसी की मदद ले सकते हैं। बिल के मुताबिक सिंगल पुरुष व औरतें, अविवाहित जोड़ों और होमोसेक्शुअल को सरोगेसी की इजाजत नहीं मिल पाएगी।