सलमान को पसंद आया रितेश-नरगिस की फिल्म का ट्रेलर

सलमान खान को अपने यार-दोस्तों की फिल्म का ट्रेलर या गाना पसंद आता है तो वे फौरन ट्वीट कर मन की बात जाहिर कर देते हैं। इस बहाने फिल्म का अच्छा खासा-प्रचार भी हो जाता है। 
रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी की फिल्म 'बेंजो' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है और सलमान खान को यह बेहद पसंद आया है। 
 
सल्लू मियां ने ट्वीट किया है कि 'बेंजो' का ट्रेलर देखा। रितेश और नरगिस जबरदस्त हैं।' 
 
शायद इसी बहाने रितेश की फिल्मों को कुछ दर्शक मिल जाए। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें