सलमान खान का बर्थडे रिटर्न गिफ्ट जानकर चौंक जाएंगे आप

सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 51वां जन्मदिन मनाया। यह ग्रांड सेलेब्रेशन था और बॉलीवुड के जाने माने नाम पनवेल स्थित फॉर्महाउस पर पार्टी में शामिल हुए। इन मेहमानों को दबंग खान का जो रिटर्न गिफ्ट मिला वह था आश्चर्यजनक। आप भी जानिए कैसे एक बार फिर सल्लू ने कर दिया साबित कि वे हैं कितने दिलदार। 


 
 
साजिद नाडियाडवाला, बोनी कपूर, अनीस बज्मी, कबीर खान, मिनी माथुर, रेमो और बहुत से खास मेहमान शामिल हुए सलमान की खुशियों में। अर्पिता खान और उनके पति ने किया केक का इंतजाम जो था बिइंग ह्यूमन के लेटर में।

बिपाशा बसु और पति करन सिंह ग्रोवर ने की खूब मस्ती और डांस। आखिर में सल्लू ने अपने मेहमानों को किया खास अंदाज में शुक्रिया और भेंट की सोने की चैन। जी हां इन गोल्ड चैन में था एक खूबसूरत और बड़ा सा पैंडेट। तो क्या कहते हैं आप बॉडीगार्ड के खास अंदाज के बारे में... 

वेबदुनिया पर पढ़ें