बॉलीवुड सितारे सलमान खान छोटे पर्दे पर अपने शो की तैयारी में हैं। 'बिग बॉस' सीज़न 11 टेलीविज़न पर सितम्बर में आने वाला है। खबर यह भी है कि शाहरुख खान भी अपने शो 'टेड टॉक्स इंडिया-नई सोच' के साथ छोटे पर्दे पर आने वाले हैं। ऐसा हुआ तो दोनों जिगरी दोस्त एक ही समय में टेलीविज़न पर अलग-अलग शो के साथ आमने-सामने होंगे।
सूत्रों की माने तो शाहरुख 19 अगस्त से शो की शूटिंग करेंगे जो 25 अगस्त तक खत्म हो जाएगी। एक दिन में शाहरुख दो एपिसोड शूट करेंगे। शाहरुख के शो वीकेंड पर ही आएंगे और सलमान भी 'बिग बॉस' में वीकेंड पर दिखाई देंगे। ऐसे में दोनों के शो साथ में क्लैश होने की सम्भावना होगी। वैसे अभी शाहरुख के शो की रिलीज़ डेट और टाइम फिक्स नहीं हुआ है।