सलमान ने किया शाहरुख की 'रईस' का प्रमोशन

भले ही अगली ईद पर सलमान और शाहरुख की फिल्में टकरा रही हों, लेकिन फिलहाल तो बॉलीवुड के ये दोनों सुपरस्टार्स संबंध बेहतर करने में जुटे हुए हैं। शाहरुख ने जहां बजरंगी भाईजान का प्रमोशन किया था तो वहीं सलमान ने अपने प्रतिद्वंद्वी की फिल्म 'रईस' का प्रमोशन ट्वीटर किया है।

बजरंगी भाईजान की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें

उन्होंने ट्वीट किया है कि 'रईस आ रहा है, फिलहाल ट्रेलर देखो और एंजॉय करो बेहद'। सलमान ने यह ट्वीट यह जानते हुए किया है कि रईस उनकी सुल्तान के सामने अगली ईद पर रिलीज होगी। लगता है कि बॉलीवुड के अच्छे दिन आ गए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें