'प्यार करोना' के बाद लॉकडाउन में रिलीज होने वाला है सलमान खान का दूसरा गाना 'तेरे बिना', जैकलीन संग आएंगे नजर

शनिवार, 9 मई 2020 (15:02 IST)
कोरोना वायरस की वजह से भारत में इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स में अपने घरों में कैद है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने अपने फैंस को जागरूक भी कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने, स्वस्थ रहने के लिए सलमान खान ने 'प्यार करोना' सॉन्ग गाया था।

 
अब सलमान खान जल्द ही एक नया गाना 'तेरे बिना' लेकर आ रहे हैं। इस बात की जानकारी सलमान खान ने एक वीडियो में दी। सलमान खान 'तेरे बिना' गाने में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगे।
 
'तेरे बिना' गाने को लेकर सलमान कान ने वलुशा डीसूजा को लॉकडाउन इंटरव्यू दिया सलमान कह रहे हैं, 'एक गाना मेरे जेहन में था। तो मैंने सोचा कि इस समय में गाने को रिलीज कर ही देते हैं। तो हमारी बिल्डिंग गैलेक्सी के अंदर एक हमारे बचपन का दोस्त रहता है, जिसका नाम है अज्जू भाटिया। जब उन्होंने यह सॉन्ग सुनाया, मुझे बहुत पसंद आया।'
 
सलमान खान वीडियो में आगे कह रहे हैं, यह गाना किसी फिल्म में फिट नहीं हो रहा था, यह इस तरह का सॉन्ग है। तो मैंने सोचा कि इस गाने को यही पर रिलीज कर देते हैं। अपना प्रोडक्शन हाउस तो है ही।
 
बता दें, 'तेरे बिना गाने की शूटिंग सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस ने अपने पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर ही की। वीडियो में सलमान बता रहे हैं कि इस गाने की शूटिंग में उन्हें 4 दिन लगे।
 
जैकलीन फर्नांडिस लॉकडाउन के चलते सलमान खान के फॉर्महाउस में रूकी हुई हैं। इसके अलावा वलूशा डीसूजा और आयुष शर्मा भी सलमान खान के फॉर्महाउस पर ही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी