सलमान खान की फिल्म में 13 मिनट का गाना

राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्में अपने गीत-संगीत के लिए भी जानी जाती हैं। आमतौर पर इस प्रोडक्शन्स की फिल्मों का संगीत बेहद मधुर रहता है। इसी परंपरा को सूरज बड़जात्या अपनी नई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी आगे बढ़ा रहे हैं।
इन दिनों जहां फिल्मों में गाने रखने का चलन कम होता जा रहा है वही सूरज ने अपनी फिल्म में तीन-चार नहीं बल्कि पूरे नौ गाने रखे हैं। एक गीत तो 13 मिनट का है जो सलमान पर फिल्माया जाएगा। 
 
गौरतलब है कि फिल्म की बढ़ती जा रही लंबाई से सलमान नाखुश हैं। उनका मानना है कि फिल्म लगभग दो घंटे की होनी चाहिए, लेकिन सूरज इसके लिए तैयार नहीं है। सूरज का कहना है यदि फिल्म अच्छी है तो लंबाई कोई मायने नहीं रखती है। इसको लेकर दोनों में मतभेद होने की खबरें भी आई थी। फिलहाल सलमान ने सूरज की बात मान ली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें