बताया जा रहा है कि 'सिकंदर' को देशभर में 5500 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है और इसे 22,000 से ज़्यादा शो मिले हैं, जो किसी भी बॉलीवुड टाइटल के लिए अब तक का सबसे ज़्यादा नंबर हैं।
'सिकंदर' का बजट 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूसर और एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सत्यराज, अंजिनी धवन और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में हैं।