'टाइगर 3' के मेकर्स ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, शेयर किया फिल्म का नया प्रोमो

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (14:27 IST)
Tiger 3 Promo: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान, एक था टाइगर, वांटेड, टाइगर जिंदा है, दबंग, बॉडीगार्ड जैसी कुछ और सबसे बड़ी एक्शन फिल्में देने के बाद, अब 'टाइगर 3' में अपने सुपरएजेंट अवतार में एक बार फिर स्क्रीन्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
 
वैसे सलमान खान को 'टाइगर 3' में टाइगर के रूप में वापस देखने की ऑडियंस की चाह तेज है। ऐसे में फिल्म की रिलीज के लिए जहां लोगों का एक्साइटमेंट लेवल सुपर हाई है, वहीं निर्माताओं ने एक पूरी तरह से रोमांचकारी और एक्शन से भरपूर वीडियो यूनिट जारी की है, जिससे टाइगर 3 की दुनिया में एक झलक मिल रही है। 
 
यह प्रोमो सलमान खान उर्फ टाइगर को एक वन-मैन आर्मी के रूप में प्रस्तुत करता है जो एक खलनायक के खिलाफ भारत की रक्षा करता है जो खलनायक इसे किसी भी कीमत पर नष्ट करना चाहता है।इसमें बंदूकों से लड़ने से लेकर आमने-सामने की लड़ाई, धमाके, कार चेज सीक्वेंस तक, सलमान खान निश्चित रूप से एक ऐसा एक्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया है। 
 
वहीं इस वीडियो में बोले गए सलमान खान के जबरदस्त डायलॉग्स और म्यूजिक भी रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव देता हैं। टाइगर वास्तव में वन-मैन आर्मी के रूप में इमरान हाश्मी का सामना करते नजर आए हैं और वीडियो यूनिट इस बात की गवाह है कि टाइगर 3 के साथ, सलमान खान सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं।
 
जहां टाइगर 3 में दर्शकों को अगले स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा, वहीं गौर करने वाली बात यह है कि, सलमान खान ने हमेशा दर्शकों को ऐसी किक दी है जो हर किसी की सोच से परे है। इसके अलावा, स्पाई यूनिवर्स की शुरूआत करने के नाते टाइगर के रूप में सलमान खान, ओरिजनल हैं जो स्पाई यूनिवर्स टाइगर फ्रैंचाइसी की लेटेस्ट किस्ट के साथ एक अलग लेवल पर ले जाने का वादा करते हैं। 
 
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित टाइगर 3 इस दिवाली, 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी