सलमान खान बनेंगे पापा

सलमान खान यदि सही समय शादी कर लेते तो इस समय उनकी संतान टीनएज की होती। खैर, रियल लाइफ में सलमान पापा तो नहीं बन पाए, लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर उनकी ख्वाहिश पूरी होने जा रही है।
 
ऑल इ ज़ वेल की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
खबर है कि आगामी फिल्म 'सुल्तान' में वे पापा के रूप में नजर आएंगे। 12 वर्ष के आसपास की उनकी एक संतान होगी। वैसे सलमान पहले भी डैड के रूप में नजर आ चुके हैं। 
 
मांझी- द माउं टेन मैन की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में भी वे एक बच्चे के पिता के रूप में नजर आए थे। आदित्य नारायण ने उनके बेटे का रोल निभाया था। 

 

वेबदुनिया पर पढ़ें