जब आप ये खबर पढ़ रहे होंगे तब तक 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी होगी। बजरंगी भाईजान का कुल कलेक्शन 320.34 करोड़ रुपये है जबकि टाइगर जिंदा है ने तीन सप्ताह में 318.86 करोड़ रुपये कर लिया है। चौथे सप्ताह के पहले दिन यह फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से आगे निकल गई है।
22 दिसम्बर को प्रदर्शित 'टाइगर जिंदा है' ने पहले सप्ताह में 206.04 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 85.51 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 27.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
यह न केवल सलमान की बल्कि यश राज फिल्म्स की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म है। सलमान की तीन सौ करोड़ क्लब में तीन फिल्में (बजरंगी भाईजान, सुल्तान और टाइगर जिंदा है) शामिल हैं। जबकि आमिर खान के नाम पर दो फिल्म (पीके और दंगल) हैं।
टाइगर जिंदा है का दंगल से आगे निकलना मुश्किल है। संभव है कि फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 330 करोड़ के आसपास रहेगा।