लॉकडाउन के बाद से सलमान खान अपनी दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। पहले उन्होंने फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की बची हुई शूटिंग को पूरी किया। ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसके बाद अब सलमान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग भी खत्म कर ली है।
जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था तभी से इसे फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। फिल्म में सलमान खान जहां पंजाबी लुक में दिखाई देंगे वहीं फिल्म के लिए आयुष शर्मा ने भी जबरदस्त बॉडी बना ली है। ऐसे में अब खबर है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आखिरी दिन सलमान खान ने इसका एक खास गाना शूट किया है।