सलमान खान की फिल्म 'रेडी' के छोटे अमर चौधरी का निधन, 27 साल की उम्र में कैंसर से हारे जंग

रविवार, 24 मई 2020 (11:34 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेडी' में छोटे अमर चौधरी का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित बघेल का निधन हो गया है। मोहित बघेल महज 27 साल के थे। उन्होंने किडनी के कैंसर से लड़ते हुए उन्होंने 23 मई की सुबह 11 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली।

 
मोहित बघेल उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर से ताल्लुक रखते थे और यहां से वो अपनी किस्मत आजमाने बॉलीवुड तक पहुंचे थे। मोहित बघेल ने चंद किरदारों के बल पर ही सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली थी।

ALSO READ: अभिनेता किरण कुमार Corona के शिकार, खुद को किया होम क्वारंटाइन
 
मोहित बघेल कई फिल्में, टीवी और स्टेज शोज कर चुके थे। मोहित बघेल के चाहने वाले उनके अचानक हुए निधन पर शोक व्यक्त कर रहे है। मोहित बघेल एक नामी कॉमेडियन थे। 
 
मोहित बघेल के निधन का समाचार देते हुए राज शांडिल्य ने ट्वीट किया, 'मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की, मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गई है, जल्दी से ठीक होकर आ जा उसके बाद ही काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली बार फिल्म के सेट पर ही तेरा इंतजार करूंगा, और तुझे आना ही पड़ेगा।
 
खबरों के अनुसार मोहित के ताऊ और बसपा नेता सतीश बघेल ने बताया, मोहित बघेल की 14 मई को कीमोथेरेपी हुई थी, दिल्ली के हॉस्पिटल में सर्जरी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही वह दुनिया छोड़ गए। उनका लंबे समय से नोएडा के अस्पताल में उपचार चल रहा था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी