साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है। एक्ट्रेस का नाम फिल्म निर्माता राज निदिमोरू संग जुड़ रहा है, जो फेमस राज और डीके की जोड़ी का हिस्सा है।
सामंथा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'हमारे साथ #SUBHAM देखने, महसूस करने और जश्न मनाने के लिए धन्यवाद! हमारा पहला कदम- दिल, पागलपन और इस यकीन से प्रेरित है कि नई ताजा कहानियां मायने रखती है। हम शुभम के साथ त्रालला मूविंग पिक्चर्स हैं। जर्नी शुरू हो गई है। वाह, क्या शुरुआत है!'
सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरु के कथित अफेयर की खबरों के बीच फिल्ममेकर की पत्नी श्यामाली डे अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'मैं उन सभी को आशीर्वाद और प्यार भेजती हूं जो मेरे बारे में सोचते हैं, मुझे देखते हैं, मुझे सुनते हैं, मेरे बारे में सुनते हैं, मुझसे बात करते हैं, मेरे बारे में पढ़ते हैं, मेरे बारे में लिखते हैं और आज मुझसे मिलते हैं।'
बता दें कि सामंथा तलाकशुदा हैं। उनकी पहली शादी नागा चैतन्य से हुई, पर इनका तलाक हो गया। तलाक के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी रचा ली है। राज और सामंथा ने द फैमिली मैन और सिटाडेल हनी बनी में साथ काम किया है। दोनों पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स में पार्टनर भी रहे हैं।