अब सामंथा की लाइफ में भी नए प्यार की एंट्री हो गई है। सामंथा का नाम काफी समय से फिल्म निर्माता राज निदिमोरू संग जुड़ रहा था, जो फेमस राज और डीके की जोड़ी का हिस्सा है। हालांकि सामंथा ने अपने और राज के रिलेशनपिश को लेकर कुछ नहीं कहा है।
लेकिन अब सामंथा ने राज निदिमोरू संग सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके इन अफवाहों को हवा दे दी है। दरअसल, सामंथा की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म 'शुभम' 9 मई को रिलीज होने वाली है। वह इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है।
इन तस्वीरों के साथ समांथा ने कैप्शन में लिखा, 'ये बहुत लंबा रास्ता था, लेकिन हम यहां पहुंच गए हैं। नई शुरुआत। शुभम 9 मई को रिलीज हो रही है।'