एक वेबसाइट ने तो लिख डाला है कि सना और विशाल एक-दूसरे के सामने इतने कम्फर्टेबल थे कि एक ही कार में कपड़े बदलते थे। फिल्म रिलीज होने के बाद भी दोनों में सम्पर्क बना हुआ है और रिश्ता दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है। दोनों की नजदीकियों के बारे में उनके ही नजदीक के दोस्त जानते हैं।