सना सैय्यद ने बॉयफ्रेंड ईमाद शम्सी संग किया निकाह, वायरल हो रही वेडिंग तस्वीरें

शनिवार, 26 जून 2021 (11:18 IST)
टीवी शो 'दिव्य दृष्टि' और 'लॉकडाउन की लव स्टोरी' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सना सैय्यद ने अपने बॉयफ्रेंड ईमाद शम्सी के साथ निकाह कर लिया है। दोनों ने 25 जून को कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। 

 
सना और इमाद की शादी की रस्में 22 जून से हो गई थी। पहले हल्दी सेरेमनी हुई और फिर मेहंदी सेरेमनी हुई। सना की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
 
सना ने अपना वेडिंग लुक सिंपल रखा था। उन्होंने गोल्डन और बेज कलर का लहंगा पहना था। इसके साथ डायमंड ज्वैलरी से अपना लुक कम्पलीट किया था। दुल्हन के लिबास में सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
 
वहीं ईमाद शम्सी ने सना के आउटफिट के कलर का शेरवानी पहना था। इसके साथ ईमान ने ऑरेंज पगड़ी पहनी थी। दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे थे। 
 
सना और इमाद एक ही कॉलेज में थे। दोस्तों का कॉमन ग्रुप था और दोनों की जान-पहचान 8 साल पुरानी है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी