कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, हमने बहुत सी फिल्में देखी हैं जहां विलेन और हीरो फोन उठाते हैं और एक-दूसरे को गाली देते हैं या पूरी फिल्म में डायलॉगबाजी करते हैं। इस दोहराव वाले पैटर्न का पालन करने के बजाय, मैंने बॉबी के कैरेक्टर के लिए एक अलग रास्ता तलाशने का फैसला किया।
वांगा ने कहा- बॉबी की एंट्री फिल्म में काफी देर में होती है। फिल्म के पहले हॉफ में हमने रणबीर कपूर को स्टैब्लिश किया। और उसका पिता के लिए एक्ट्रीम वाला प्यार दिखाया। ऐसे में बॉबी के किरदार को बोल्ड और रिफ्रेशनिंग चाहते थे। जिस वजह से सोचा कि क्यों ना इसे गूंगा और बहरा दिखाया जाए। क्लाइमेक्स में विलेन जो गूंगा और बहरा है उसकी फाइट हीरो से दिखाना मुझे काफी बेहतरीन लगा।